उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 03 सितम्बर 2025
मेघालय सरकार के पर्यटन विभाग ने आज ऑटम कैलेंडर 2025 की आधिकारिक घोषणा की। इस कैलेंडर में विश्वस्तरीय प्रस्तुतियां, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन, साहित्यिक संवाद और सतत विकास पर आधारित प्रदर्शन शामिल हैं। इस पहल से मेघालय देश ही नहीं बल्कि विश्व के सांस्कृतिक मानचित्र पर और भी सशक्त रूप से स्थापित होगा।
उद्घाटन अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री पॉल लिंगदोह ने कहा, “इन उत्सवों को व्यय के रूप में नहीं बल्कि निवेश के रूप में देखना चाहिए। यह हमारे युवाओं और स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान करते हैं, पर्यटन से जुड़े रोजगार सृजित करते हैं, और राज्य की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाते हैं।”
मुख्यमंत्री मेघालय ग्रासरूट्स म्यूज़िक प्रोजेक्ट : प्रतिदिन संगीत का उत्सव-
2025 के कैलेंडर की सबसे खास झलक होगी मुख्यमंत्री मेघालय ग्रासरूट्स म्यूज़िक प्रोजेक्ट (CM-MGMP), जिसके तहत पूरे राज्य में प्रतिदिन संगीत कार्यक्रम होंगे। अब तक 7,750 से अधिक कलाकारों ने 13,000 से ज़्यादा प्रस्तुतियां दी हैं, जिससे 175 युवाओं को नियमित रोजगार मिला है। इस वर्ष यह परियोजना न केवल राज्य को सांस्कृतिक धड़कन देगी बल्कि वैश्विक मंच पर भी प्रतिनिधित्व करेगी—सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल और जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे।
प्रमुख उत्सव
मेघा कायाक फेस्टिवल (14–18 अक्टूबर, उमथम गाँव, री-भोई): रोमांचक वाइटवॉटर रेसिंग और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का संगम।
अहोर 4×4 ऑफ-रोड चैलेंज (23–25 अक्टूबर): उत्तर-पूर्व भारत का सबसे चुनौतीपूर्ण मोटरस्पोर्ट आयोजन।
शिलांग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल (14–15 नवम्बर, जेएन स्टेडियम, शिलांग): इस बार अंतरराष्ट्रीय कलाकार जैसे जेसन डेरुलो, द स्क्रिप्ट और नोरा फतेही करेंगे प्रस्तुति। पिछले वर्ष के आयोजन से 60 करोड़ का आर्थिक लाभ हुआ था।
शिलांग साहित्य उत्सव (20–22 नवम्बर): देश-दुनिया के चर्चित लेखक, कवि और चिंतक होंगे शामिल।
मे·गोंग फेस्टिवल (28–29 नवम्बर, सोंगसाक, ईस्ट गारो हिल्स): खानपान, शिल्प और संगीत से भरपूर मेघालयी संस्कृति का उत्सव।
विंटर टेल्स फेस्टिवल (11–13 दिसम्बर, वार्ड्स लेक, शिलांग): कला, हस्तशिल्प, लोककथाओं और स्थानीय स्वादों से सजी अनोखी प्रस्तुति।
2024 में सरकार ने 23.50 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिससे 133.42 करोड़ रुपये की आर्थिक आमदनी हुई। यह दर्शाता है कि संस्कृति और पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था में कितना बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय कलाकारों, वैश्विक खिलाड़ियों, विख्यात लेखकों और हज़ारों स्थानीय संगीतकारों की भागीदारी से ऑटम कैलेंडर 2025 मेघालय के इतिहास का सबसे जीवंत और प्रभावशाली सांस्कृतिक सीजन होगा।