सैनिक कल्याण मंत्री ने मृत उपनल कार्मिक के परिजनों को साैंपा 50 लाख का चेक

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 07 अगस्त 2025

उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विद्युत विभाग के कार्य करने वाले उपनल कर्मचारी धनवीर सिंह नेगी की अकस्मात मौत पर 50 लाख रुपये का चेक मृतक के पिता बलवीर सिंह नेगी और उनकी पत्नी मंगीता नेगी काे सौंपा।

बुधवार को देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में मंत्री जोशी ने कहा कि किसी की मौत हो जाने पर उसे वापस तो नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनके विधिक आश्रितों को आर्थिक मदद करके परिवार की मदद कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता का 50 लाख रूपये का पहला चेक, जो कि अनुबन्ध के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की ओर से प्राप्त हुआ है, उसे स्व. धनवीर सिंह नेगी की पत्नी को साैंपा गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उपनल की ओर से एक लाख पचास हजार की धनराशि दी जा चुकी है और ईपीएफ के माध्यम से पत्नी और बच्चों को मासिक पेंशन दिए जाने की कार्यवाही की जा चुकी है। कर्मकार प्रतिकर के माध्यम से भी लगभग 10 लाख की धनराशि दिए जाने की कार्यवाही पर पत्राचार जारी है। इस माैके पर मंत्री जाेशी सहित उपस्थित सभी लोगों ने धराली प्राकृतिक आपदा के दिवंगतजनों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने घायलाें के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान मृतक उनपल कार्मिक के पुत्र आयुश नेगी सहित उपनल चेयरमैन मेजर जनरल (सेनि) सम्मी सभरवाल, ईफसिता, उनपल के प्रबंध निदेशक बिग्रेडियर (सेनि) जेएनएस बिष्ट, सैनिक कल्याण निदेशक बिग्रेडियर (सेनि) अमृतलाल, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुपम, एजीएम अजीत उपाध्याय, सर्वेश पाल, सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह, अनुसचिव निर्मल कुमार,डीजीएम उपनल राजेश नेगी, पीबीओआर के केन्द्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, कर्नल (सेनि) यूएस ठाकुर, सुखदेव गुरुंग, बचन सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे।

दरअसल, उत्तरकाशी के बडकाेट विद्युत वितरण खण्ड में टीजी-2 के पद पर उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मचारी धनवीर सिंह नेगी की 17 अप्रैल2025 काे विद्युत मरमम्त करते समय माैत हाे गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!