उत्तराखंड(देहरादून), मंगलवार 19 मार्च 2024
आज वार्ड 17चखुवाला में भाजपा कार्यकर्त्ताओ के द्वारा घर घर जा कर भाजपा प्रत्याशी टिहरी गढ़वाल लोक सभा की माला राज्य लक्ष्मी शा ह के लिये जन संपर्क अभियान चलाया गया इस अवसर पर कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मण्डल अध्यक्ष रहे हरीश नारंग ने कहाँ की बीजेपी की सरकार ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर देश को मजबूत करने का कार्य कर सकती है और सदैव गरीब कल्याण का कार्य करती है और सभी को समान रूप से योजनाओं के दयारे में ला कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभान्वित करने का कार्य केवल बीजेपी की सरकार ही कर सकती है इस अवसर पर सतीश कपूर दीपा शा ह सौरव डोभाल सतेंद्र भंडारी कुलदीप सिंह ललकार रवि शर्मा मीना शर्मा अमित वर्मा संदीप गुप्ता चन्दर मोहन अरोड़ा श्याम सुन्दर अजय सोनू चौहान लक्ष्मी पाल सचिन सोंधी अनस बेग सागर सोनकर सुरेश शा ह अरुण शा ह कृष्ण गोपाल रुहेला आदि उपस्थित थे