एक-दूसरे का हाथ पकड़कर प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने बताई आत्महत्या की वजह

सभी का प्यार मुक्कमल नहीं होता….जब इश्क से बात शादी तक पहुंचती है तो किसी के अब्बा राजी नहीं होते तो किसी की मां नहीं मानती। ऐसे में अक्सर प्रेमी युगल गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ हरदोई में भी हुआ। जहां रविवार को प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के बाहों में हाथ डालकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। प्रेमिका 12वीं की छात्रा थी जबकि युवक एक प्राइवेट कॉलेज से डी-फॉर्मा का कोर्स कर रहा था। दोनों कार से रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंचे और ट्रेन के आते ही आगे कूद गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार सुबह बालामऊ जंक्शन और दलेलनगर स्टेशन के बीच लखनऊ-बरेली ट्रैक पर स्थित सुजानपुर क्रॉसिंग के पास प्रेमी युगल पहुंचे और वहीं कार रोककर खड़े हो गए। लोगों को कोई आशंका नहीं हुई। इस दौरान अवध-असम एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन देखते ही युवक-युवती कार से उतरे और दौड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम पर हादसे की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने कछौना पुलिस को मेमो भेजकर घटना बताई।

दूसरी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो आधार कार्ड मिले जिससे उनकी पहचान हो सकी। युवक बेनीगंज के त्योना का इंद्रजीत तो युवती समसपुर कछौना की सरिता निकली। बताया जा रहा है कि युवती रिश्ते में युवक के बहनोई की भांजी थी और दोनों में काफी समय से दोस्ती थी। युवक बहनोई के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिजन युवती की शादी दूसरी जगह तय कर रहे थे, जिस पर आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!