उत्तराखंड(उत्तरकाशी),सोमवार 01 सितम्बर 2025
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मार्ग पर पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों की चपेट में एक बोलेरो गाड़ी आ गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताई जा रहे हैं। बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जो उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आए थे। घटना सुबह के समय की बताई जा रही है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आया था। आज बोलेरो वाहन सुबह सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकला था, लेकिन मुनकटिया के पास पहाड़ी टूटने से वाहन के ऊपर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन में 11 लोग सवार होने बताए जा रहे हैं, जिनमें दो की मौके पर ही मौत, दो गम्भीर घायल व अन्य लोगों को हल्की छोटे आई हैं। ये सभी लोग उत्तरकाशी के बताए जा रहे हैं।