कृषि मंत्री ने फसलों की क्षति का त्वरित मुआवजा देने के दिए निर्देश

उत्तराखंड(हरिद्वार),मंगलवार 02 सितंबर 2025

वर्षा एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत देने के लिए कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को सीसीआर सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कृषि मंत्री ने फसलों की क्षति का त्वरित मुआवजा देने के निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री ने मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी व जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों, पशुओं व भवनों को हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने किसानों को बीमा योजनाओं से जोड़ने पर विशेष बल देते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए।

बागवानी को बढ़ावा देने के लिए मंत्री जोशी ने किसानों को ड्रैगन फ्रूट उत्पादन के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के अंतर्गत बेहतर संवाद स्थापित करने तथा 2027 में होने वाले कुम्भ मेले में महिला समूहों के उत्पादों को स्टॉलों के माध्यम से बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अवगत कराया कि अब तक 44 किसानों को हुए फसल नुकसान के लिए 2,05,417 की सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 3 पशुओं की मृत्यु पर सहायता दी गई और 9 गौशालाओं की क्षति पर 27,000 की धनराशि वितरित की गई। कुल मिलाकर विभिन्न मदों में 16.37 लाख प्रभावितों को उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद के 9,101 लाभार्थियों को आवास मिल चुका है जबकि दूसरे चरण में 29,712 परिवारों का सर्वे हो चुका है। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत अब तक 23,112 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।

बैठक में परियोजना निदेशक केएम तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, भाजपा जिला महामंत्री अशु चौधरी, अरुण चौहान, अभिषेक गौड़ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!