उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 07 अगस्त 2024
इंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 18 मैं भागवत कथा का आयोजन 7 अगस्त से किया जा रहा है जो कि 15 अगस्त को समापन होगा इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए कलश यात्रा इंद्रा कॉलोनी गढवाल सभा नव बिहार होते हुए पंचायती मंदिर में समाप्त हुई इस अवसर पर राजेंद्र उनियाल,गोविंद गुसाईं,राकेश भट्ट, जसू हरदीप गढ़वाली जगदीश, दुर्गा भट्ट, मनोज शर्मा, किरण प्रेमा भट्ट, गीता भट्ट, रीना, लक्ष्मी,उषा किरण उनियाल आदि भक्तगण शामिल हुए।