‘शक्तिमान’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की आलोचना की है। मुकेश ने रणवीर के फिल्म में ‘शक्तिमान’ बनने का विराेध किया है। मुकेश खन्ना ने कहा कि स्टार पावर के बावजूद भी रणवीर सिंह कभी भी शक्तिमान नहीं बन पाएंगे। इतना ही नहीं, मुकेश ने बताया कि उन्होंने ‘शक्तिमान’ के मेकर्स से भी इस विषय पर बात की। आइए जानते हैं रणवीर के बारे में मुकेश ने क्या-क्या कहा।
मुकेश खन्ना ने यूट्यूब पर वीडियो जारी करते हुए रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट की आलोचना की। मुकेश खन्ना ने कहा, ‘तुम जाओ और जाकर किसी दूसरे देश में रहो जैसे फिनलैंड या स्पेन। वहां न्यूडिस्ट कैंप हैं। वहां जाओ और अपनी बॉडी दिखाओ। ऐसी फिल्मों में काम करो जहां तुम्हें हर तीसरे सीन में एक न्यूड सीन देने का मौका मिले।’
शक्तिमान फिल्म में रणवीर सिंह के कास्ट होने पर मुकेश बोले, ‘अगर तुम सोचते हो कि तुम अपना पूरा शरीर दिखाकर हमसे ज्यादा स्मार्ट दिखोगे तो मैं बता दूं कि ऐसा नहीं होगा। मैंने मेकर्स से कहा है कि आपका कॉम्पटिशन स्पाइडरमैन या बैटमैन से नहीं है। क्योंकि शक्तिमान एक सुपरहीरो नहीं है बल्कि एक सुपर टीचर भी है। शक्तिमान का किरदार वही एक्टर निभा सकता है जिसके बोलने पर लोग सुने। हमारे देख में कलाकार तो बहुत बड़े-बड़े हैं, लेकिन उनकी छवि बीच में आ जाती है।’