टीम धर्मेन्द्र का खाता मातृ शक्ति के आगाज से रायपुर में श्रीमती बिमला रावत जी (उपाध्यक्ष) रायपुर और कालसी से श्रीमती सोनल वर्मा जी (प्रचार मंत्री) से शुभारंभ हुआ

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 16 फरवरी 2025

टीम धर्मेन्द्र का खाता मातृ शक्ति के आगाज से रायपुर में बड़ी बहन श्रीमती बिमला रावत जी (उपाध्यक्ष) रायपुर और कालसी से छोटी बहन श्रीमती सोनल वर्मा जी (प्रचार मंत्री) से शुभारंभ हुआ।

टीम धर्मेन्द्र की बढ़त से अब साफ है कि शिक्षक सदस्यता शुल्क का ₹600 नहीं लौटने से अत्यधिक नाराज हैं और उन्होंने अब ठान लिया है कि सदस्यता शुल्क पर अवैध कब्ज़ा किये शिक्षक पदाधिकारी को उनकी जगह पर वापस बिठाना है।

उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोशिएशन/उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून की समस्त 6 क्षेत्रीय इकाइयों/शाखाओं के निर्वाचन का आज शुभारंभ पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत नामांकन प्रक्रिया के साथ हुआ जिसमें सभी छः विकासखंड में गठित चुनाव संचालन समिति के पर्यवेक्षक एवं मतदान अधिकारीयो द्वारा सफलता पूर्वक नामांकन प्रकिया संपन्न की गई।जिसमें समस्त 21 पदों पर निर्वाचन होने की तस्वीर साफ हो गई जिसमें विकासनगर से मधु पटवाल अध्यक्ष,योगेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमल सुयाल मंत्री,रणवीर राय कोषाध्यक्ष,रंजना नेगी सहित दोनों पक्षों ने 21/21 पदों पर अपना नामांकन किया।

इसी प्रकार चकराता से संगीता चौहान अध्यक्ष,रमेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेमवती नंदन भट्ट, कोषाध्यक्ष भजन लाल शाह,डोईवाला से मनीष काम्बोज अध्यक्ष, सिद्धार्थ शर्मा मंत्री, विजय लक्ष्मी कोषाध्यक्ष,सहसपुर से सुरेश भट्ट अध्यक्ष,रुचि पुंडीर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पूर्णिमा शर्मा मंत्री, निधि गोयल कोषाध्यक्ष,रायपुर से अरविंद सोलंकी अध्यक्ष पद,दीप्ति रमोला मंत्री पद,सचिन त्यागी कोषाध्यक्ष,कुलदीप कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कालसी से पीतांबर तोमर अध्यक्ष पद,संजय कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिता नेगी मंत्री अमित शर्मा कोषाध्यक्ष इत्यादि प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए।

इसी के साथ टीम धर्मेन्द्र सिंह रावत के दो प्रत्याशीयों का निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है।जिसमें रायपुर ब्लॉक से उपाध्यक्ष पद पर विमला रावत तथा कालसी ब्लॉक से प्रचार मंत्री सोनल वर्मा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!