देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में सड़क हादसे, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 24 जनवरी 2025

प्रदेश के देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जनपद के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास देर रात हुई। यहां एक बुलेट बाइक माजरी मोहकमपुर से सर्विस लेन होते हुए रिस्पना की ओर आ रही थी, जैसे ही बाइक सवार सर्विस लेन से हाईवे पर आया तभी हरिद्वार की ओर से आ रही कार संख्या (यूके 07 डब्ल्यू-6123) जो, मोहकमपुर फ्लाइओवर से उतर रही थी, बाइक संख्या (यूके-07 एफआर-580) से टकरा गई। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर दाहिनी साइड खंभे पर टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी व चौकी प्रभारी जोगीवाला घटना स्थल पर पहुंचे तो मौके पर एक कार डिवाइडर पर बिजली खंभे से टकराई हुई थी,जिसके अंदर तीन व्यक्ति घायल अवस्था मे फंसे हुए थे और एक बाइक सवार सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने बाईक सवार व्यक्ति को 108 के माध्यम से कैलाश हॉस्पिटल भिजवाया और घटना स्थल पर राहगीरों की मदद से कार में फंसे तीनों घायलों को निकालकर कैलाश अस्पताल भिजवाया गया।

घायलों की जानकारी इस प्रकार है :- किरन मंगर पुत्र थम बहादुर निवासी शिवनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून (मोटर साइकिल सवार), क्षितिज रावत पुत्र दिनकर रावत निवासी नकरौंदा, हर्रावाला थाना डोईवाला (कार सवार), महेश पाल पुत्र सोहनलाल निवासी मियांवाला थाना नेहरू कॉलोनी, सौरव यादव पुत्र रामकुमार निवासी शिवपुरम कॉलोनी हरावाला देहरादून।

दूसरी घटना पौड़ी गढ़वाल के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर गुरुवार सुबह हुई। यहां एक कार (यूपी-20 सीओ-1330) अनियंत्रित होकर सड़क से 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। दो व्यक्ति स्वयं सड़क पर पहुंच गए, जबकि एक व्यक्ति गाड़ी में फंसा रहा।

सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने घायल भूपेंद्र सिंह (27), पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी मूलतजापुर, नजीमाबाद को सुरक्षित बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!