ग्रामीण भारत महोत्सव का आगाज आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली,शनिवार 04 जनवरी 2025

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अब से कुछ देरबाद छह दिवसीय ‘ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का आगाज होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुराना किला के पास स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई।

पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का यह जश्न सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन भाषण के साथ शुरू हो जाएगा। महोत्सव का समापन नौ जनवरी को होगा। इसका विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण’ और ध्येय वाक्य ‘गांव बढ़े, तो देश बढ़े’ है।

महोत्सव का उद्देश्य आपसी चर्चा, कार्यशालाओं और दक्षता के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना है। इसके प्रमुख उद्देश्यों में वित्तीय समावेशन पर ध्यान देने और टिकाऊ कृषि विधियों को अपनाकर उत्तर-पूर्व भारत पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के साथ ग्रामीण आबादी के बीच आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।

इस महोत्सव का महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, सहयोगात्मक और सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए योजना के प्रारूप की पृष्ठभूमि तैयार करना है। इसमें सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों और विविध क्षेत्रों के हितधारकों को एक साथ लाने की परिकल्पना है। महोत्सव के दौरान ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन विधियों का लाभ उठाने के बारे में चर्चा होगी। इस जश्न में देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!